दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बारिश के कारण अफ्रीका vs भारत टेस्ट मैच प्रभावित, भारत का स्कोर (208/8) - भारतीय टीम के पहली पारी

भारत और अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही भारत के कप्तान रोहित शर्मा जल्दी ही आउट हो गए. पढ़ें पूरी खबर.....

भारत बनाम अफ्रीका पहला टेस्ट मैच
भारत बनाम अफ्रीका पहला टेस्ट मैच

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 26, 2023, 3:31 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 8:17 PM IST

नई दिल्ली :भारत और अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. टी ब्रेक के बाद 7.38 पर बारिश ने मैच में अपना खलल डाला. भारत ने पहले दिन में 59 ओवर की समाप्ति तक 208 रन बना लिए हैं. भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने एक छोर से स्थिति को संभाला हुआ है. राहुल 70 (107) पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गेंदबाजी का उनका यह फैसला उनकी टीम के लिए सही साबित हुआ. और भारतीय टीम ने 25 रन के निजी स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. के एल राहुल की पारी को छोड़ दें तो उसके बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा टीम के 13 रन के स्कोर पर कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए. वह 14 गेंदों में 5 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उसके बाद पारी के 10वे ओवर में नांद्र बर्गर की गेंद पर यशस्वी जायसवाल विकेटकीपर के हाथो कैच दे बैठे. यशस्वी जायसवाल ने 37 गेंदों में 17 रन पर बनाए हैं. उसके बाद पारी के12 ओवर में बर्गर की गेंद पर केच आउट हो गए.

लंच ब्रेक तक भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 47 गेंदों में 33 और श्रेयस अय्यर 46 गेंदों में 31 रन बनाकर अभी क्रीज पर मौजूद हैं थे. लेकिन लंच के बाद जैसे ही भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी वैसे ही उसने 15 रन के अंदर 2 विकेट गिर गए. फैंस को कोहली से उम्मीद थी कि वह बड़ा स्कोर करेंगे लेकिन उन्होंने भी निराश ही किया. और कीपर को कैच दे बैठे.

अभी विकेटकीपर के एल राहुल और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर हैं. अश्विन टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं. इन दोनो के बीच उनके कंधो पर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने कि जिम्मेदारी है. अफ्रीका की तरफ से नांद्रे बर्गर ने 2 और कगिसो बर्गर ने 3 विकेट हासिल किए है. भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा की पीठ में जकडन होने के कारण आर अश्विन को लिया गया है. साथ में शार्दुल ठाकुर को भी मौका दिया गया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दक्षिण अफ़्रीका - डीन एल्गर, एडन मार्करम, टोनी डीजॉर्जी, तेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, जेराल्ड कोएत्जी, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें : भारत vs अफ्रीका के पहले टेस्ट मुकाबले में क्या होगी बारिश ? जानिए मौसम का हाल
Last Updated : Dec 26, 2023, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details