नई दिल्ली :भारत और अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. टी ब्रेक के बाद 7.38 पर बारिश ने मैच में अपना खलल डाला. भारत ने पहले दिन में 59 ओवर की समाप्ति तक 208 रन बना लिए हैं. भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने एक छोर से स्थिति को संभाला हुआ है. राहुल 70 (107) पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गेंदबाजी का उनका यह फैसला उनकी टीम के लिए सही साबित हुआ. और भारतीय टीम ने 25 रन के निजी स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. के एल राहुल की पारी को छोड़ दें तो उसके बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा टीम के 13 रन के स्कोर पर कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए. वह 14 गेंदों में 5 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उसके बाद पारी के 10वे ओवर में नांद्र बर्गर की गेंद पर यशस्वी जायसवाल विकेटकीपर के हाथो कैच दे बैठे. यशस्वी जायसवाल ने 37 गेंदों में 17 रन पर बनाए हैं. उसके बाद पारी के12 ओवर में बर्गर की गेंद पर केच आउट हो गए.
लंच ब्रेक तक भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 47 गेंदों में 33 और श्रेयस अय्यर 46 गेंदों में 31 रन बनाकर अभी क्रीज पर मौजूद हैं थे. लेकिन लंच के बाद जैसे ही भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी वैसे ही उसने 15 रन के अंदर 2 विकेट गिर गए. फैंस को कोहली से उम्मीद थी कि वह बड़ा स्कोर करेंगे लेकिन उन्होंने भी निराश ही किया. और कीपर को कैच दे बैठे.