सेंचुरियन : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने अपने अकेले के दम पर ही भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है. बाएं हाथ के इस अनुभवी बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. सेंचुरियन की मुश्किल पिच पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए एल्गर ने अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक जड़ा, हालांकि वह अपना मेडन दोहरा शतक बनाने से चूक गए.
मेडन दोहरा शतक बनाने से चूके एल्गर
पहले टेस्ट मैच में एल्गर ने भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां बिखेरकर रख दी. एल्गर ने 28 चौकों की मदद से 185 रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वो अपना मेडन दोहरा शतक बनाने से मात्र 15 रनों से चूक गए. एल्गर ने चौथे विकेट के लिए डेविड बेदिंघम के साथ 131 रनों और मार्को जानसेन के साथ छठे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्थिती में पहुंचाने का काम किया.