दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND VS SA, Boxing Day 5: भारत जीत के मुहाने पर, दक्षिण अफ्रीका के 7 विकेट गिरे - भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट

भारत के पास अभी 123 रनों की लीड है वहीं इस टेस्ट को जीतने के लिए उनको 3 विकेट और लेने हैं इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका को ड्रॉ के लिए 2 सेशन का वक्त निकालना है और जीत के लिए 123 रन बनाने हैं.

IND VS SA, boxing Day 5: Lunch report
IND VS SA, boxing Day 5: Lunch report

By

Published : Dec 30, 2021, 3:47 PM IST

सेंचुरियन:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के पांचवे दिन लंच तक दक्षिण अफ्रीका के 7 विकेट गिर चुके हैं जिसका श्रेय भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (3 विकेट), मोहम्मद सिराज (2 विकेट) और मोहम्मद शमी (2 विकेट) को जाता है.

भारत के पास अभी 123 रनों की लीड है और दक्षिण अफ्रीका के पास 2 सेशन का वक्त है.

ये भी पढ़ें-टीम चयन में होनी चाहिये कप्तान और कोच की भूमिका: रवि शास्त्री

वहीं इस टेस्ट की आखिरी पारी में कप्तान डीन एल्गर ने 77 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाला बवुमा ने 34 और डि कॉक ने 21 रन बनाए. और कोई भी बल्लेबाज ज्यादा टिक न सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details