सेंचुरियन: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे सत्र में एनगिडी के दो विकेट से वापसी की कोशिश की लेकिन भारत ने चाय तक दो विकेट पर 157 रन बनाकर रविवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक अपनी स्थिति मजबूत रखी.
भारत ने दूसरे सत्र में 74 रन जोड़े जबकि एनगिडी ने मयंक अग्रवाल (123 गेंद में 60 रन) और चेतेश्वर पुजारा (00) को लगातार गेंदों में पवेलियन भेजकर मेजबान टीम को दोहरी सफलता दिलाई.
सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल चाय के समय 166 गेंद में 68 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कप्तान विराट कोहली 19 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं. दोनों दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी कर चुके हैं.
सुबह के सत्र में अधिक शॉर्ट पिच गेंद फेंकने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने दूसरे सत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्टंप को निशाना बनाया.
लंच के बाद अर्धशतक पूरा करने वाले अग्रवाल को एनगिडी ने पगबाधा करके मेजबान टीम को पहली सफलता दिलाई. ऐसा लग रहा था कि लेग स्टंप से नहीं टकराएगी लेकिन डीआरएस लेने पर मैदानी अंपायर को फैसला बदलाव पड़ा क्योंकि रिव्यू में दिखा कि गेंद स्टंप से टकरा रही थी. अग्रवाल हालांकि इससे हैरान दिखे.
अग्रवाल ने 123 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके जड़े. वह और राहुल दक्षिण अफ्रीका में 21 मैचों में शतकीय साझेदारी करने वाली भारत की सिर्फ तीसरी सलामी जोड़ी है.
पुजारा भी अगली गेंद पर पवेलियन लौट गए जब एनगिडी की अंदर आती गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बल्लेबाज के शरीर से टकराने के बाद हवा में उछली और शॉर्ट लेग पर कीगन पीटरसन ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की.
राहुल ने इसके बाद एनगिडी पर कवर ड्राइव से चौके के साथ 127 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.
पिछले दो साल से अधिक समय में शतक जड़ने में नाकाम रहे कोहली ने एनगिडी की गेंद पर खाता खोलने के बाद पदार्पण कर रहे मार्को जेनसन और स्पिनर केशव महाराज पर चौके जड़े.
राहुल इस बीच भाग्यशाली भी रहे जब तेज गेंदबाज वियान मुल्डर की गेंद को हवा में लहरा गए लेकिन जेनसन उनका मुश्किल कैच नहीं लपक पाए.