दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोहम्मद शमी की जगह दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में शामिल हुआ ये खतरनाक गेंदबाज - आवेश खान

साउथ अफ्रीका के साथ केपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हुआ है. टीम में मोहम्मद शमी के जगह पर इस घातक तेज गेंदबाज को शामिल किया गया है. IND vs SA Test

Avesh Khan and Mohammed Shami
आवेश खान और मोहम्मद शमी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 29, 2023, 1:08 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 4:56 PM IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का दूसरा मैच 3 से 7 जनवरी तक केपटाउन में खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय टीम के दल में तेज गेंदबाज आवेश खान को शमिल किया गया है. भारतीय चयनकर्ताओं ने मोहम्मद शमी की जगह पर टीम में आवेश खान को शामिल किया है. वो टीम इंडिया के साथ दूसरे टेस्ट मैच के लिए अब जुड़ेंगे.

साउथ अफ्रीका में पहले से ही मौजूद हैं आवेश
बता दें कि आवेश खान साउथ अफ्रीका में हुई वनडे सीरीज का हिस्सा थे. उन्होंने केएल राहुल की कप्तानी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 मैचों में 6 विकेट हासिल किए थे. वनडे सीरीज के बाद आवेश खान को इंडिया ए के साथ जोड़ लिया गया था और वो साउथ अफ्रीका में इंडिया एक के लिए टेस्ट मैच खेले रहे थे. उनको चोटिल मोहम्मद शमी की जगह टीम में जगह दी गई है. शमी टखने की चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे.

इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाजी बेअसर नजर आई. प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर गेंद से साउथ अफ्रीका की तेज और उछाल भरी पिचों पर नाकाम रहे और विकेट हासिल नहीं कर पाए. भारत के लिए केवल जसप्रीत बुमराह ने ठीक-ठाक गेंदबाजी की और उन्होंने कुल 4 विकेट हासिल किए. अब अगर रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ चाहें तो आवेश को दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं.

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमरा (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, अवेश खान.

ये खबर भी पढ़ें :टी20 में भारत और साउथ अफ्रीका में से किसका पलड़ा है भारी, जानिए आंकड़े कहते हैं क्या कहानी
Last Updated : Dec 29, 2023, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details