दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने तीसरे दिन ही गंवाया टेस्ट मैच, कप्तान रोहित शर्मा बोले- हम जीत के हकदार नहीं थे - IND vs SA

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में अफ्रीका ने भारत को पारी को 32 रनों से करारी शिकस्त दी है. इस खबर में जानिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हार का ठीकरा किसके ऊपर फोड़ा है.

rohit sharma
रोहित शर्मा

By PTI

Published : Dec 28, 2023, 10:49 PM IST

सेंचुरियन : भारत के कप्तान रोहित शर्मा को यह स्वीकार करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका को चुनौती देने में सक्षम नहीं थी और उन्होंने पहले टेस्ट में पारी और 32 रन की शर्मनाक हार के लिए सामूहिक प्रयास की कमी को जिम्मेदार ठहराया.

भारत ने बल्ले और गेंद दोनों से लचर प्रदर्शन किया. दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 108.4 ओवर में 408 रन बनाने देने के बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम 34.1 ओवर में 131 रन पर ढेर हो गई. मेहमान टीम ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे.

रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, 'हम जीत के हकदार नहीं थे. (टॉस हारकर) बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने के बाद लोकेश (राहुल) ने हमें उस स्कोर तक पहुंचाने के लिए अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन फिर हम गेंद के साथ परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा सके और फिर आज भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए'.

उन्होंने कहा, 'अगर हमें टेस्ट मैच जीतना है तो हमें सामूहिक रूप से योगदान देना होगा और हमने ऐसा नहीं किया. साथी खिलाड़ी पहले भी यहां खेल चुके हैं और हम जानते हैं कि क्या उम्मीद करनी है. हर किसी की अपनी योजना है'.

भारतीय कप्तान ने कहा, 'हमारे बल्लेबाजों को चुनौती मिली और हम अच्छी तरह से सामंजस्य नहीं बैठा पाए. यह बाउंड्री से रन बनाने वाला मैदान है, हमने उन्हें कई बाउंड्री लगाते हुए देखा लेकिन हमें प्रतिद्वंद्वी और उनकी ताकत को भी समझने की जरूरत है. हमने दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, यही कारण है कि हम यहां खड़े हैं'.

मैच तीन दिन के अंदर समाप्त होने से रोहित को काफी सकारात्मक चीजें नजर नहीं आती.

उन्होंने कहा, 'तीन दिन के भीतर मैच खत्म करने से बहुत अधिक सकारात्मक चीजें नहीं हैं लेकिन राहुल ने दिखाया कि हमें इस तरह की पिच पर क्या करने की जरूरत है'. राहुल ने पहली पारी में शतक लगाया था.

अपनी आखिरी अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलते हुए डीन एल्गर ने शानदार 185 रन बनाए. उन्होंने इसे 'विशेष' पारी करार दिया और टोनी डिजॉर्जी (28) तथा मार्को यानसन(84) के साथ अपनी साझेदारी पर बात की.

मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए एल्गर ने कहा, 'काफी खास पारी. कभी-कभी हम जो करना चाहते हैं वह योजना के मुताबिक नहीं हो पाता लेकिन खुशी है कि आज यह काम कर गया. मुझे लगता है कि आपको चीजों को अच्छा और सरल बनाए रखने की जरूरत है, खेल पहले से ही काफी जटिल है'.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details