दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ind vs SA, केपटाउन टेस्ट: भारत ने पहले सेशन में गंवाए 2 विकेट, कप्तान कोहली और पुजारा क्रीज पर मोजूद - cricket news

मुकाबले में टॉस के दौरान भारतीय कप्तान कोहली ने बाजी मारते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का एलान किया. इस दौरान भारत ने लंच ब्रेक की घोषणा तक 2 विकेट गंवाकर 75 रन बनाए हैं.

Ind vs SA, 3rd test: lunch break
Ind vs SA, 3rd test: lunch break

By

Published : Jan 11, 2022, 4:14 PM IST

केपटाउन: केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे आखिरी और निर्णायक टेस्ट में भारत ने लंच तक 28 ओवरों में 2 विकेट खोकर 75 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली (15) और चेतेश्वर पुजारा (26) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की ओर से डुआने आलिवर और कगिसो रबाडा ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आए भारत की शुरुआती ठीक ठाक रही, क्योंकि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने न्यूलैंड्स की ग्रीन पिच पर संभल कर खेलना शुरू किया. इस दौरान, दोनों ने मिलकर कुछ बाउंड्री लगाईं.


ये भी पढ़ें- NZ vs BAN: दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दी करारी शिकस्त

लेकिन जल्द ही ओलिवर ने राहुल (12) को आउट कर भारत को पहला झटका दिया. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए चेतेश्वर पुजारा ने मयंक के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया, लेकिन रबाडा ने मयंक (15) को स्लिप में आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया, जिससे टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 33 रन हो गया.

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली ने पुजारा के साथ मिलकर एक अच्छी साझेदारी के लिए कुछ शॉट लगाए। वहीं, भारत को शुरुआती झटके लगने के बाद, दोनों ने संभलकर खेला जारी रखा और लंच तक भारत के स्कोर को दो विकेट पर 75 रन पहुंचा दिया. इस समय तक कप्तान कोहली (15) और पुजारा (26) के बीच 94 गेंदों पर 42 रनों की साझेदार कर क्रीज पर मौजूद हैं.

संक्षिप्त स्कोर:
भारत ने 28 ओवरों में 75/2 (चेतेश्वर पुजारा नाबाद 26, कप्तान कोहली नाबाद 16, डुआने ओलिवर 1/14, कगिसो रबाडा 1/30).

ABOUT THE AUTHOR

...view details