दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 202 रनों का लक्ष्य, सूर्या ने तूफानी शतक जड़कर तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए हैं. अब इस मैच में जीत हासिल करने के लिए साउथ अफ्रीका की टीम को इस स्कोर को हासिल करना होगा.

Suryakumar Yadav
सूर्यकुमार यादव

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2023, 10:29 PM IST

जोहान्सबर्ग: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए. इस मैच और सीरीज को जीतने के लिए अब साउथ अफ्रीका को 20 ओवर में 202 का लक्ष्य बनाना होगा. इस मैच में भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव तूफानी शतक लगाया तो वहीं, यशस्वी जायसवाल ने भी अर्धशतक जड़ा.

भारत की पारी - 201/7
टीम इंडिया के लिए इस मैच में यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए सिर्फ 29 रन जोड़े. शुभगन गिल अंपायर के गलत फैसले के चलते 12 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर आए तिलक वर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. यशस्वी के साथ मिलकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शतकीय साझेदारी की और स्कोर को 141 रनों तक पहुंचाया. भारत को तीसरा झटका जयसवाल के रूप में लाग. वो 41 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों के साथ 60 रन बनाकर तबरेज़ शम्सी का शिकार बने.

भारत का चौथा विकेट रिंकू सिंह के रूप में गिरा. रिंकू 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रिंकू के बाद सूर्याकुमार यादव भी 56 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्या के बाद रविंद्र जडेजा भी 4 रन बनाकर चलते बने. जडेजा के बाद जितेश शर्मा भी 4 रन के स्कोर पर आउट हो गए. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 2 रन बनाए जबकि अर्धशदीप सिंह 0 के स्कोर पर नाबाद लौटे. भारत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 201 रन ही बना पाया.

सूर्या ने तूफानी शतक जड़ा तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने शतक के साथ बनाए. सूर्या ने पहले 32 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों के साथ 50 रन पूरे किए और फिर 55 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्कों के साथ अपना शतक पूरा कर लिया है. ये उनके टी20 करियर का चौथा शतक हैं. इसके साथ ही सूर्या ने विराट कोहली के टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छ्क्के लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. विराट ने टी20 में भारत की ओर से 117 छक्के लगाए थे. अब सूर्या 108 छक्कों के साथ उनसे आगे निकल चुके हैं. इस लिस्ट में टॉप पर रोहित शर्मा 182 छक्कों के साथ बने हुए हैं.

ये खबर भी पढ़ें :साउथ अफ्रीका खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से मोहम्मद शमी हो सकते हैं बाहर, जानिए क्या है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details