पर्ल :भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 26 ओवर में 3 विकेट खोकर 114 रन पर बना लिए हैं. इस सीरीज के 2 मैचों में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीत लिया है. अब जो इस मैच को जीतेगा वो सीरीज जीत जाएगा.
भारत की पारी - 197/8
भारत के सलामी बल्लेबाज रजत पाटीदार पारी के पांचवे ओवर में 16 गेंदों में 22 रन बनाकर नाद्रे बर्गर की गेंद पर आउट हो गए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके 1 छक्का लगाया. उसके बाद पारी के आठवें ओवर में साईं सुदर्शन 16 गेंदों में 10 रन बनाकर हेनरिक्स की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए. उन्होंने तीन चौके जमाए.
इसके बाद संजू सैमसन और कप्तान केएल राहुल ने स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने की कोशिश की. उसके बाद पारी के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर केएल राहुल वियान मुल्डर की गेंद पर क्लासेन को केच दे बैठे. राहुल ने 35 गेंदों में 21 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल थे.
संजू सैसमन ने 67 गेंदों में 72.84 की स्ट्राइक रेट से 50 रन पूरे किए, इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए.