नई दिल्ली:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच पहले दिन ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. इस मैच में पहले दिन ही ऐसा कुछ हुआ जिसकी कल्पना किसी भी क्रिकेट फैंस ने नहीं की होगी. इस मैच के पहले दिन ही 23 विकेट गिर गए. यानि की भारत और साउथ अफ्रीका की टीम एक-एक बार ऑलआउट हो गई और साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में भी 3 विकेट खो बैठी. मैच में इस समय भारतीय टीम आगे है. ऐसे में अगर टीम इंडिया को ये मैच जीतना है तो उसे अपने दो अनुभवी खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी.
फैंस को होगी विराट और रोहित से उम्मीद
इस मैच में भारत के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा रन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए हैं, जिस पिच पर बाकी बल्लेबाज टिक नहीं पाए उस पिच पर ये दोनों अनुभवी भारतीय बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. अब दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए जो लक्ष्य मिलता है उसका सफलता पूर्वक पीछा करना इन दोनों ही बल्लेबाजों के हाथ में होगा. भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस भी इन दोनों से उम्मीद लगाए बैठे होंगे.