दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले जमकर किया अभ्यास, इन खिलाड़ियों ने नेट्स पर बहाया पसीना

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच बेहद अहम रहने वाला है. टीम इंडिया 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले ही 1-0 से पीछे है. अब उसे इस सीरीज में हार से बचना है तो उसे इस मैच को हर हाल में जीतना होगा.

team India practice session
टीम इंडिया का अभ्यास सत्र

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 31, 2023, 11:19 AM IST

Updated : Dec 31, 2023, 11:37 AM IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका दौरे पर है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया ने अपनी तैयारियां पुख्ता करना शुरू कर दिया है. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने शनिवार को जमकर अभ्यास किया.

टीम के इस अभ्यास सत्र का एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है. बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'टीम इंडिया नेट्स पर वापस आ गई है और केप टाउन में दूसरे टेस्ट के लिए तैयारी कर रही है'.

टीम इंडिया किया जमकर अभ्यास
इस वीडियो यशस्वी जायसवाल शुरुआत में नजर आ रहे. वो नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी भी कर रहे हैं. उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा को भी नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है. प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे हैं. इस सब के बीच पहले टेस्ट मैच से बाहर रहे रविंद्र जडेजा भी नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.

ये सभी खिलाड़ी कोच राहुल द्रविड़ से भी बात कर रहे हैं. जडेजा ने बल्लेबाजी के अलावा रविचंद्रन अश्विन के साथ नेट्स में स्पिन गेंदबाजी भी की. नेट्स पर टीम में शामिल किए गए अभिमन्यू ईश्वरन भी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. टीम इंडिया को साथ अफ्रीका के हाथों पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 1-0 से पीछे हैं.

ये खबर भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट के 365 दिन बाद शेयर किया भावुक वीडियो
Last Updated : Dec 31, 2023, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details