नई दिल्ली :भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला अफ्रीका के कैपटाउन में खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन और पहली ही सेशन में साउथ अफ्रीका की टीम ऑलआउट हो गई. तेंबा बावुमा की अनुपस्थिति में कप्तान और अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कप्तान का पहले बल्लेबाजी का यह फैसला उनके हक में नहीं गया और एक के बाद एक विकेट गिरते हुए पूरी साउथ अफ्रीका की टीम 55 रन पर ऑल आउट हो गई.
अफ्रीका की पहली पारी 55 रन पर सिमटी, भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस दिखे अफ्रीकी बल्लेबाज
भारत बनाम अफ्रीका के बीच कैपटाउन में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में अफ्रकी पहली पारी में 55 रन ही बना सकी. अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका. पढ़ें पूरी खबर.....
Published : Jan 3, 2024, 4:14 PM IST
अफ्रीका का पहला विकेट पारी के चौथे ओवर में गिरा. एडम मार्करम 10 गेंदों में 2 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए. उसके बाद डीन एल्गर 4 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज के दूसरे दूसरे शिकार हुए. अफ्रीका का तीसरा विकेट टोनी डी जोर्जी के रूप में गिरा जो 2रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद त्रिस्टान स्टब्स 3, डेविड बेडिंघम 12, काइल वेरीन 15, पिछले मैच में अर्धशतक बनाने वाले मार्को जॉन्सन 0, केशव महाराज 3, कगिसो रबाडा, 5 और नान्द्रे बर्गर 4 रन बनाकर आउट हुए. वहीं लुंगी नगीडी नाबाद रहे.
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो चार भारतीय गेंदबाजों ने गेंदबाजी की है. मोहम्मद सिराज ने 9 ओवर में 1.70 की इकोनॉमी से 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह ने 8 ओवर में 3.10 की इकोनोमी से 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे मुकेश कुमार ने भी 2.2 ओवर में बिना रन दिए 2 विकेट हासिल कर लिए. हालांकि प्रसिद्ध कृष्णा 4 ओवर में 10 रन देकर कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए.