गुवाहाटी:भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (KL Rahul) धीमे स्ट्राइक रेट के लिए काफी समय से आलोचकों के निशाने पर है. आलोचनाओं के बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में रविवार को आक्रामक अर्धशतक जड़ने के बाद राहुल ने अपने आलोचकों पर पलटवार करते हुए कहा कि वह ‘पारी की मांग’ के अनुसार बल्लेबाजी करते हैं. राहुल ने रविवार को अपने आलोचकों को चुप कराते हुए भारत की 16 रन की जीत के दौरान 28 गेंद में 57 रन की पारी खेली.
संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में सीरीज के पहले मैच में 56 गेंद में 51 रन की पारी के दौरान भारतीय उप कप्तान के स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठे थे. राहुल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, हां, ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाना इस पारी की मांग थी. जब आप पहले बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो आप स्पष्ट रूप से परिस्थितियों का आकलन करने के लिए खुद को कुछ ओवर देना चाहते हैं. यह देखने के लिए कि आप कौन से शॉट खेल सकते हैं.
उन्होंने कहा, आप अपने साथी से बात करते हैं. अपने आप को एक लक्ष्य देते हैं और फिर आप कोशिश करते हैं और उसके अनुसार खेलते हैं. हम हमेशा अधिक आक्रामक होने का प्रयास करते हैं, बहुत सारे जोखिम उठाते हैं. आज मेरे से इसी तरह की पारी की जरूरत थी और मुझे खुशी है कि मैंने यह पारी खेली. राहुल ने अपनी शानदार कलाई के सहारे फाइन स्क्वायर लेग पर बेहद आसानी से कुछ छक्के जड़े.
यह भी पढ़ें:IND vs SA 2nd T20: भारत ने अपनी धरती पर पहली बार द.अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज जीती
उन्होंने कहा, हां, हम सभी के पास कोई निश्चित उपहार होता है और इसलिए हम देश के लिए खेल रहे हैं. हम यहां तक पहुंचे हैं क्योंकि स्वाभाविक रूप से कुछ प्रतिभाएं हैं. राहुल ने कहा, यह टी20 क्रिकेट है. आपको छक्के मारने की कोशिश करने की स्थिति में आना होगा. जब गेंद 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आती है, तो आपके पास गेंद को देखने और प्रतिक्रिया करने के लिए ज्यादा समय नहीं होता है, आप सहजता से हिट करते हैं. यह सालों के अभ्यास से होता है.