टीम इंडिया 211 रनों पर हुई ऑलआउट, साईं सुदर्शन और केएल राहुल ने लगाए अर्धशतक - केएल राहुल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीत लिया है उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. अभी भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है.
गक़ेबरहा:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच गक़ेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा है. भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 211 रन बनाए हैं. इस मैच में कप्तान केएल राहुल और साईं सुदर्शन ने अर्धशतक लगाए.
भारत की पारी - 211/10 भारत के लिए रुतुराज गायकवाड़ और साईं सुदर्शन ने पारी की शुरुआत की. गायकवाड़ के रूप में भारत को पहला झटका लग गया है. वो 4 रन बनाकर आउट हो गए. भारत को दूसरा झटका तिलक वर्मा के रूप में लगा वो 10 रन बनाकर आउट हो गए. भारत को तीसरा झटका साईं सुदर्शन के रूप में लगा. वो 62 रन बनाकर आउट हुए.
टीम इंडिया को चौथा झटका संजू सैमनस के रूप में लगा सैमनस 12 रन बनाकर आउट हो गए. भारत को पांचवा झटका कप्तान केएल राहुल के रूप में लगा. राहुल 56 रन बनाकर कैच आउट हो गए. राहुल ने 64 गेंदों में 7 चौकों के साथ अर्धशतकीय पारी खेली.भारत के छठे विकेट के रूप में रिंकू सिंह भी 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रिंकू के बाद कुलदीप यादव 1 और अक्षर पटेल 7 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 1 चौके और 1 छक्के के साथ 18 रनों की अहम पारी खेली लेकिन वो 9वें विकेट के रूप में आउट होकर पवेलियन लौट गए. भारत के लिए आवेश खान ने 9 और मुकेश कुमार ने 4 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए नंद्रे बर्गर ने 3, ब्यूरन हेंड्रिक्स और केशव महाराज ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
साईं सुदर्शन ने लगाया अर्धशतक
भारत के लिए साईं सुदर्शन ने अपने दूसरे वनडे मैच में भी अर्धशतक लगा दिया है. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में भी 55 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी. सुदर्शन ने इस मैच में 65 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए. इस पारी के दौरान ऊन्होंने 6 चौके और 1 छक्के भी लगाया.
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडम मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही केएल राहुल पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया गया है. उन्होंने श्रेयस अय्यर की जगह पर टीम में रिंकू सिंह को शमिल किया है. साउथ अफ्रीका की टीम में भी एक बदलाव हुआ है. उन्होंने तबरेज शम्शी की जगह ब्यूरन हेंड्रिक्स को प्लेइंग 11 में जगह दी है.
रिंकू सिंह का हुआ वनडे डेब्यू
इस मैच में भारत के लिए रिंकू सिंह अपने डेब्यू करने वाले हैं. उन्होंने भारत के लिए टी20 में कमाल का खेल दिखाया है. अब वो एक बार फिर से वनडे में अपनी छाप खोड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में नाबाद 68 रनों की पारी खेली थी. अब वो अपने इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे.
भारत की प्लेइंग 11: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.