नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए टेम्बा बावुमा को टी20 और वनडे की कप्तानी से हाटकर एडन मार्करम को कमान सौंपी है, जबिक टेस्ट की कप्तानी बावुमा ही करते हुए नजर आएंगे. ये दौरा 10 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी तक जारी रहेगा.
भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से चालू होगा. इस दौरे पर सबसे पहले तीन मैचों की टी20 सारीज खेली जाएगी, जिसका आयोजन 10-14 दिसंबर तक होने वाला है. इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी, जिसका आयोजन 17-21 दिसंबर तक होगा. इस दौरे का अंत दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ होगा. इन दो टेस्ट मैचों का आयोजन 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक होगा.
साउथ अफ्रीका की टी20 टीम
- एडन मार्करम (कप्तान)
- ओटनील बार्टमैन
- मैथ्यू ब्रीट्ज़के
- नांद्रे बर्गर
- गेराल्ड कोएट्ज़ी
- डोनोवन फरेरा
- रीज़ा हेंड्रिक्स
- मार्को जानसेन
- हेनरिक क्लासेन
- केशव महाराज
- डेविड मिलर
- लुंगी एनगिडी
- एंडिले फेहलुकवायो
- तबरेज शम्सी
- ट्रिस्टन स्टब्स
- लिजाड विलियम्स
साउथ अफ्रीका की वनडे टीम
- एडन मार्करम (कप्तान)
- ओटनील बार्टमैन
- नांद्रे बर्गर
- टोनी डी जोरजी
- रीजा हेंड्रिक्स
- हेनरिक क्लासेन
- केशव महाराज
- मिहलाली मपोंगवाना
- डेविड मिलर
- वियान मुल्डर
- एंडिले फेहलुकवायो
- तबरेज शम्सी
- रासी वैन डेर डुसेन
- काइल वेरिन
- लिजाड विलियम्स