सेंचुरियन टेस्ट में भारत की करारी हार, अफ्रीका ने पारी और 32 रनों से दी मात - Rohit Sharma
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे अफ्रीका ने भारतीय टीम को हराकर सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है. इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने आज 256 रनों से आगे तीसरे दिन की शुरुआत की थी. साउथ अफ्रीका ने भारत को एक पारी और 32 रन से मात दी. पढ़ें पूरी खबर....
सेंचुरियन:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट तीसरे दिन ही समाप्त हो गया. इस मैच में भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए. उसके बाद साउथ अफ्रीका ने भारत के 245 रनों के जवाब में 408 रन बनाए. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने भारत पर 163 रनों की बढ़त बना ली थी. अब तीसरे दिन भारतीय टीम अफ्रीका के 163 रनों की बढ़त के बाद बल्लेबाजी करने उतरी तो विराट कोहली को छोडकर कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका. और भारतीय टीम दूसरी पारी में 131 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही अफ्रीका ने इस मैच को एक पारी और 32 रन से जीत लिया है.
तीसरे दिन का अंतिम सत्र -तीसरे दिन के अंतिम सत्र की शुरुआत विराट कोहली 18 और श्रेयस अय्यर ने 6 रन से आगे की. इस सत्र में टीम इंडिया को पहला झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा. अय्यर 6 रन बनाकर मार्को जानसेन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. भारत को चौथा झटका केएल राहुल के रूप में लगा. राहुल 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अश्विन भी शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.भारत के लिए इस समय विराट कोहली 49 और शार्दुल ठाकुर 1 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत की दूसरी पारी - 101/5
भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की है. भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा. वो 8 गेंदों का सामना करने के बाद शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. उन्हें रबाड़ा ने आउट किया. इसके बाद यशस्वी जायसवाल भी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद शुभमन गिल भी 24 रन बनाकर पवेलिन लौट गए.
भारत को चौथा झटका श्रेयस अय्यर के तौर पर लगा वो 6 रन बनाकर जानसेन का शिकार बने.
तीसरे दिन का दूसरा सत्र -भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का दूसरे सेशन का अंत भारतीय टीम के 62 रन पर 3 विकेट गंवाने के साथ हुआ है. टीम इंडिया के लिए चाय तकश्रेयस अय्यर 6 रन और विराट कोहली 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
साउथ अफ्रीका की पहली पारी - 408/10
इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए एडन मार्करम 5 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद टोनी डी जॉर्जी 28 रन के स्कोर पर आउट हुए. कीगन पीटरसन भी 2 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद डेविड बेडिंघम ने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और काइल वेरेन 4 रन बनाकर आउट हो गए. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने बनाए हैं. वो 185 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर केएल राहुल के हाथों आउट हुए.
तीसरे दिन का पहला सत्र - साउथ अफ्रीका की ओर से डीन एल्गर 185 रन बनाकर आउट हुए. भारत को तीसरे दिन का पहला विकेट डीन एल्गर के रूप में मिला. उन्होंने शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन भेजा. डीन एल्गर के बाद जेराल्ड कोएत्जी 19 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर सिराज को कैच थमा बैठे. तीसरे दिन का पहला सेशन खत्म होने पर साउथ अफ्रीका की टीम ने 100 ओवर में 7 विकेट पर 392 रन बना लिए हैं. इस समय अफ्रीका की ओर से मार्को जानसेन 72 रन और कगीसो रबाडा 1 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.
तीसरे दिन का दूसरा सत्र -साउथ अफ्रीका दूसरे सत्र की शुरुआत 7 विकेट पर 392 रनों से आगे खेलना शुरु करेंगे. साउथ अफ्रीका को दूसरे सत्र की शुरुआत में ही कगीसो रबाडा को जसप्रीत बुमराह ने 1 रन के स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया. नांदे बर्गर 0 पर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान टेम्बा बवुमा 0 के स्कोर पर रिटायर्ट हर्ट हो गए. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की पहली पारी का अंत 108.4 ओवर में 408 रन पर 10 विकेट के साथ हो गया. इसके साथ ही भारत पर 163 रनों की लीड अफ्रीका ने हासिल कर ली है.
भारत की पहली पारी - 24610
भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 5 रन, यशस्वी जायसवाल ने 17 रन, शुभमग गिल ने 2 रन बनाए. टीम के लिए विराट कोहली ने 38 रन और श्रेयस अय्यर ने 31 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से केवल केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 137 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्कों के साथ 101 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम का स्कोर 246 रनों तक पहुंचाया.
भारत की प्लेइंग 11:रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.