सेंचुरियन (दक्षिण अफ्रीका):भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल अपने निर्धारित समय से शुरू है. लेकिन दिन में 90 ओवर की जगह 98 ओवर का खेल खेला जाएगा. भारत ने पहले दिन के स्कोर 272/3 से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 327 रन पर ऑल आउट हो गई.
सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन चायकाल तक दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं. टेम्बा बावुमा और मुल्डर क्रीज पर मौजूद हैं. हालांकि, चाय से कुछ समय पहले शार्दुल ठाकुर ने क्विंटन डिकॉक को आउट कर दिया.
ऐसे में अब भारत एक छोर से विकेट निकाल सकता है. बावुमा और डिकॉक के बीच साझेदारी बहुत खतरनाक दिख रही थी. इन दोनों ने साथ में 72 रन जोड़े थे. वहीं चाय से पहले भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी मैदान में लौट चुके हैं. ऐसे में उम्मीद है कि चाय के बाद भारत अफ्रीकी टीम के छोटे स्कोर पर समेट देगा.
बता दें कि ओवर की आखिरी गेंद करते समय रन अप में बुमराह का पैर मुड़ गया था. इसके बाद वो दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर चले गए थे. अब बुमराह ने मैदान में वापसी की है और अंपायर से पूछा कि वो कितने समय बाद गेंदबाजी कर पाएंगे.