नई दिल्ली:टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में सात विकेट से हरा दिया और 1-0 से बढ़त बना ली. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने 20 ओवर में चार विकेट पर 211 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 212 रन बनाए.
212 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर में कप्तान टेंबा बावुमा (10) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराकर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया. हर्षल पटेल ने फिर छठें ओवर में आक्रामक अंदाज में खेल रहे ड्वेन प्रीटोरियस (29) को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद 9वें ओवर में अक्षर पटेल ने क्विंटन डी कॉक (22) को ईशान किशन के हाथों कैच आउट करा दिया.
अफ्रीका को आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए 126 रन बनाने थे. यहां से डेविड मिलर और रासी वान डर डुसैन ने मोर्चा संभाला. डुसैन ने पहले क्रीज पर जमने का समय लिया. हालांकि, मिलर ने शुरुआत से ही आक्रमकता दिखाई और केवल 22 गेंदों में एक चौके और चार छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं, हर्षल पटेल के ओवर में रासी वार डर डुसैन ने 23 रन बनाकर अपनी आक्रमकता का परिचय दिया.