साउथ अफ्रीका के खिलाफ कौन करेगा पारी की शुरुआत, जानिए प्लेइंग 11 में बाहर रहेगा कौन सा बल्लेबाज
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच आज होने वाला है. इस मैच से पहले एक बड़ा सवाल भारतीय टीम की प्लेइंग 11 और टीम की सलामी जोड़ी को लेकर बना हुआ है. टीम में चार-चार बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं ऐसे मे कौन पारी की शुरुआत करेगा ये तो आने वाल वक्त ही बताएगा.
नई दिल्ली:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीराज का पहला मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी और भारत के लिए ओपनिंग कौन करेगा. ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है. आईसीसी विश्व कप के बाद शुभमन गिल इस साउथ अफ्रीका दौरे से टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मैचों की टी20 सीरीज में रुतुरारज गायाकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ने शानदार खेल दिखाया था.
कौन होगा समली बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे तो वहीं यशस्वी जायसवाल ने भी ताबड़तोड़ रन बनाए थे. गिल का प्रदर्शन इस साल काफी बेहतरीन रहा है, ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए इनमें से किसी एक को प्लेइंग 11 से बाहर करना काफी ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहने वाला है.
अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ गिल या यशस्वी ओपनिंग करेंगे या फिर गिल या रुतुराज पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे ये देखना काफी दिलचस्प होगा. शुमभन गिल को बाहर बैठाकर यशस्वी और रुतुराज से ओपनिंग करवाने के चांस बहुत कम हैं. ऐसे में यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ में से कौई एक बार बैठ सकता है.
भारत के लिए नंबर तीन पर ईशान किशन, चार पर श्रेयस अय्यर नंबर पांच पर सूर्यकुमार यादव और नंबर 6 पर रिंकू सिंह खेलते हुए नजर आ सकते हैं. गेंदबाजी की बात करें तो मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. टीम इंडिया दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है जिसमें कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई स्पिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट की कमान संभालते हुए नजर आएंगे.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल
यशस्वी जायसवाल/रुतुराज गायकवाड़
ईशान किशन
श्रेयस अय्यर
सूर्यकुमार यादव
रिंकू सिंह
मुकेश कुमार
अर्शदीप सिंह
मोहम्मद सिराज
कुलदीप यादव
रवि बिश्नोई
ये खबर भी पढ़ें : आईपीएल 2024! पूर्व क्रिकेटर को खटका इम्पैक्ट प्लेयर नियम, बताया भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए खतरा