नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच रविवार 10 दिसंबर को खेला जाएगा. ये मैच डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयनुसार 7.30 बजे शुरू होगा जबकि इस मैच का टॉस 7 बजे होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोपर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख पाएंगे. इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे तो वहीं, दक्षिण अफ्रीका की कमान एडन मार्करम संभालते हुए नजर आएगा. इस मैच में पहले हम आपको किंग्समीड की पिच और आंकड़ो के बारे में बताने वाले हैं.
किंग्समीड की पिच रिपोर्ट
ये मैच किंग्समीड की पिच पर खेला जाएगा. इस पिच पर गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है. इस पिच पर बाउंस ज्यादा है जिसके चलते गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए भी रन बनाने का मौका होगा है कि वो पेस का इस्तेमाल कर रन बनाए पाए. इस मैदान का आउटफील्ड भी काफी तेज है जिससे यहां एक बार गेंद निकल जाए तो उसे रोक पाना काफी ज्यादा मुश्किल है. ऐसे में बल्लेबाजों के पास रन बटोरने का मौका होगा. इस पिच पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हाई स्कोरिंग मैच देखने के लिए मिल सकता है.