दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच में कैसा खेलेगी किंग्समीड की पिच, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े - किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले इस मैदान की पिच और यहां के आंकड़ों के बारे में आपका जानना जरूरी है. तो आज हम आपको वही बताने वाल है.

kingsmead pitch report
किंग्समीड पिच रिपोर्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2023, 3:15 PM IST

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच रविवार 10 दिसंबर को खेला जाएगा. ये मैच डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयनुसार 7.30 बजे शुरू होगा जबकि इस मैच का टॉस 7 बजे होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोपर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख पाएंगे. इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे तो वहीं, दक्षिण अफ्रीका की कमान एडन मार्करम संभालते हुए नजर आएगा. इस मैच में पहले हम आपको किंग्समीड की पिच और आंकड़ो के बारे में बताने वाले हैं.

किंग्समीड की पिच रिपोर्ट
ये मैच किंग्समीड की पिच पर खेला जाएगा. इस पिच पर गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है. इस पिच पर बाउंस ज्यादा है जिसके चलते गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए भी रन बनाने का मौका होगा है कि वो पेस का इस्तेमाल कर रन बनाए पाए. इस मैदान का आउटफील्ड भी काफी तेज है जिससे यहां एक बार गेंद निकल जाए तो उसे रोक पाना काफी ज्यादा मुश्किल है. ऐसे में बल्लेबाजों के पास रन बटोरने का मौका होगा. इस पिच पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हाई स्कोरिंग मैच देखने के लिए मिल सकता है.

किंग्समीड का रिकॉर्ड
इस पिच पर 170-180 तक का स्कोर आसानी से चेज किया जा सकता है. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 200 या उससे ज्यादा का स्कोर खड़ा करना होगा. इस मैदान पर कुल 16 टी20 मैच हुए हैं. इस दौरान 8 मैच में रनों का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. टीम इंडिया ने यहां 3 मैच खेले हैं जिसमें उसने सभी मैचों में जीत हासिल की है.

भारत का टी20 दल: यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

साउथ अफ्रीका का टी20 दल: एडन मार्क्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएट्ज़ी, डोनोवन फरेरा, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, ब्यूरन हेंड्रिक्स, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाड विलियम्स.

ये खबर भी पढ़ें :दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले रिंकू सिंह ने भरी हुंकार, 6 नंबर पर खेलने को लेकर बोली बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details