दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय टीम का ने डरबन में शुरू किया अभ्यास, खिलाड़ी नेट्स में बहा रहे हैं जमकर पसीना - Durban

हेड कोच राहुल द्रविड़ के नेत्रत्व में टीम इंडिया का अभ्यास सत्र डबरन में शुरू हो गया है. इस अभ्यास सत्र में टीम इंडिया के खिलाड़ी नए प्लान के साथ तैयारियों में जुट गए हैं. रविवार को भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के साथ अपना पहला टी20 मैच खेलना है.

Indian Cricket Team
भारतीय क्रिकेट टीम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 3:56 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 4:03 PM IST

नई दिल्ली:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच 10 दिसंबर (रविवार) को डरबन में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया ने कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में अभ्यास शुरु कर दिया है. बीसीसीआई की ओर से सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट कर टीम इंडिया के अभ्यास सत्र की जानकारी दी है. बीसीसीआई ने इंडिया के खिलाड़ियों की प्रैक्टिस जर्सी में तस्वीर शेयर की है.

बतौर कोच राहुल द्रविड़ कर रहे हैं वापसी
इस अभ्यास सत्र के जरिए कोच राहुल द्रविड़ दोबार टीम इंडिया का कार्यभार संभाल रहे हैं. उनका कार्यकाल आईसीसी विश्व कप 2023 में खत्म हो गया था. राहुल के अलावा बल्लेबाजी कोच विक्रम सिंह राठौर, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप भी वापसी करने वाले हैं. राहुल के साथ-साथ इन सभी का भी कार्यकाल समाप्त हो चुका था. अब ये सभी कोच राहुल के साथ साउथ अफ्रीका दौरे से वापसी कर रहे हैं.

टीम इंडिया के खिलाड़ियों नेट्स में बहाया जमकर पसीना
इस समय डरबन में धूप खिली हुई है और टीम इंडिया के खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं. इस अभ्यास सत्र में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर और जितेश शर्मा ने भी जमकर नेट्स में बल्लेबाजी की है. इस दौरान मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने नेट्स में अपनी गेंदबाजी को धार दी है. रवि बिश्नोई के साथ-साथ वाशिंगटन सुंदर ने भी अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी को भी नेट्स में परखा है.

ये खबर भी पढ़ें :डरबन में जमकर एन्जॉय कर रहे हैं भारतीय खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर शेयर की डिनर की तस्वीर
Last Updated : Dec 8, 2023, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details