डरबन: डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार (10 दिसंबर) को पहला टी20 मैच खेला जाने वाला था. लेकिन ये मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. बारिश के चलते ये मैच नहीं हो पाया और इसे रद्द कर दिया गया. क्रिकेट फैंस को बेसब्री के साथ इंतजार था कि बारिश बंद हो जाए और वो मैच देख पाए लेकिन बारिश बंद नहीं हुई और काफी देर के इंतजार के बाद इस मैच को रद्द कर दिया गया.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डरबन में होने वाला पहला टी20 मैच लगातार बारिश के चलते हुआ रद्द - किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम
साउथ अफ्रीका के साथ होने वाला भारत का पहला टी20 मैच बारिश के चलते रद्द हो गया है. मैच के शुरू होने से पहले ही बारिश चालू हो गई थी जो बंद ही नहीं हुई और अंत में अंपायर को मैच रद्द करना पड़ा. अब इंडिया का दूसरा मैच 12 दिसंबर को होने वाला है.
Published : Dec 10, 2023, 10:01 PM IST
पहला टी20 मैच हुआ रद्द
इस मैच को भारतीय समय के अनुसार 7.30 शुरु होना था. इस मैच का टॉस टाइम 7 बजे थे लेकिन बारिश के चलते इस मैच में टॉस भी नहीं हो पाया. भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी अपने-अपने ड्रेसिंग रूम में ही रहे और बाहर मैदान पर तक नहीं आए. अंपायरों ने काफी देर तक मैच शुरू होने का इंतजार किया और तकरीबन 9 बजे के बाद मैच को आधिकारिक तौर पर रद्द कर दिया गया. इसकी जानकारी बीसीसीआई ने अपने आधिकारीक एक्स अकाउंट से दी.
इस मैच में सूर्यकुमार यादव भारत की तो एडन मार्करम साउथ अफ्रीका की कप्तानी करने वाले थे लेकिन इनों ही खिलाड़ी को आज कप्तानी करने का मौका नहीं मिला. इस मैच से पहले भारत के लिए कौन अपनिंग करेगा फैंस इसका जबाव जानना चाहते थे लेकिन मैच ना होने के कारण सूर्या को अपनी प्लेइंग 11 चुनने का मौका तक नहीं मिला. अभी भी ये सवाल ज्यों का त्यों बरकरार है कि यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ में से पारी की शुरुआत कौन करेगा.