जोहान्सबर्ग:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. उनका ये फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ. उनकी टीम पहले खेलते हुए भारत की गेंदबाजी के सामने 27.3 ओवर में 116 रन ही बना पाई. साउथ अफ्रीका की टीम एक समय अर्शदीप सिंह और आवेश खान की खतरनाक गेंदबाजी के आगे 58 रनों पर 7 विकेट गंवा चुकी थी. अब इस मैच को जीतने के लिए भारत को 117 रन बनाने होंगे.
साउथ अफ्रीका की पारी - 117/10
साउथ अफ्रीका के लिए रीज़ा हेंड्रिक्स और टोनी डी ज़ोरज़ी ने पारी की शुरुआत की है. भारत के लिए अर्शदीप ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज के 4 विकेट अपने नाम कर लिए. अर्शदीप ने रीज़ा हेंड्रिक्स (0), रासी वैन डेर डुसेन (0), टोनी डी ज़ोरज़ी (28), और हेनरिक क्लासेन (6) को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. साउथ अफ्रीका ने अपने शुरूआती 4 विकेट 52 रन पर खो दिए थे.
इसके बाद आवेश खान का जलवा देखने के लिए मिला और उन्होंने 2 गेंदों पर 2 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका के पैरों तले जमीन हिला दी. आवेश ने एडेन मार्कराम (12) और वियान मुल्डर (0) को पवेलियन भेज साउथ अफ्रीका का स्कोर 52 रन पर 6 विकेट कर दिया. इसके बाद आवेश ने साउथ अफ्रीका की आखिरी उम्मीद डेविड मिलर को भी पवेलियन भेज दिया. उन्होंने मिलर को 2 रन के निजी स्कोर पर आउट कर साउथ अफ्रीका का स्कोर 58 पर 7 कर दिया.