अहमदाबाद: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चुका है. भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है और वह इस मैच में भी अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी. दूसरी ओर, हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ मैच में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तानी टीम के भी हौंसले बुलंद हैं. ईटीवी भारत के सवाल पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कहा कि, 'पांच भारतीय खिलाड़ियों को आउट करने के बाद मैं तस्वीर दूंगा'.
पाकिस्तानी टीम ने मैदान पर बहाया पसीना
दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं. पाकिस्तानी टीम ने आज शाम 6 से 9 बजे तक प्रैक्टिस की. हालांकि, भारतीय टीम ने आज अभ्यास नहीं किया. अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को नई दिल्ली में खेले गए अपने पिछले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रिकॉर्डतोड़ शतक लगाया था. दूसरी ओर, पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.