दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs PAK : पाकिस्तान के गेंदबाजों ने खोली भारत के टॉप ऑर्डर की पोल, ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम इंडिया - haris hauf

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को खेला गया मैच भले ही बारिश से रद्द हो गया हो, लेकिन मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी और हारिस रऊस ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया.

Pakistan bowlers exposed team India top order
टीम इंडिया टॉप ऑर्डर ढेर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 3, 2023, 7:35 AM IST

नई दिल्ली : एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. बारिश से बाधित मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 48.5 ओवर में 266 रन के स्कोर पर सिमट गई. भारतीय पारी के समाप्त होते ही बारिश शुरू हो गई और फिर रुकी ही नहीं. जिसके बाद अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला किया और दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया. भले ही मैच बारिश के कारण धुल गया हो, लेकिन इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर की पोल खोल दी.

टॉप ऑर्डर हुआ धराशायी
टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को विश्व में सबसे मजबूत माना जाता है, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शनिवार को खेले गए मैच में भारतीय टीम के शीर्षक्रम को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया. टीम इंडिया ने 66 रन के स्कोर पर अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा (11), शुभमन गिल (10), विराट कोहली (4) और श्रेयस अय्यर (14) रन बनाकर आउट हो गए.

टॉप ऑर्डर के ऐसे प्रदर्शन से विश्व कप से पहले भारतीय टीम की तैयारियों की भी पोल खुल गई. टीम इंडिया की मजबूती उसका शीर्षक्रम है और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज ही अगर ऐसा प्रदर्शन करेंगे तो भारत का एशिया कप और वनडे विश्व कप जीतने का सपना सिर्फ सपना बनकर ही रह जाएगा.

शाहीन-रऊफ ने टॉप ऑर्डर किया ढेर
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी और हारिस रऊफ ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. शाहीन ने 5वें ओवर में शानदार इनस्विंगर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर भारत का स्कोर (15/1) कर दिया. फिर अपने अगले ओवर में ही आफरीदी ने विराट कोहली को भी बोल्ड कर स्कोर (27/2) कर दिया. इसके बाद 10वें ओवर में रऊफ ने श्रेयस अय्यर को मिडविकेट पर फखर जमान के हाथों कैच आउट कराकर स्कोर (48/3) कर दिया. फिर रऊफ ने 15वें ओवर में शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर भारत का स्कोर (66/4) कर दिया.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details