नई दिल्ली : एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. बारिश से बाधित मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 48.5 ओवर में 266 रन के स्कोर पर सिमट गई. भारतीय पारी के समाप्त होते ही बारिश शुरू हो गई और फिर रुकी ही नहीं. जिसके बाद अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला किया और दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया. भले ही मैच बारिश के कारण धुल गया हो, लेकिन इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर की पोल खोल दी.
टॉप ऑर्डर हुआ धराशायी
टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को विश्व में सबसे मजबूत माना जाता है, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शनिवार को खेले गए मैच में भारतीय टीम के शीर्षक्रम को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया. टीम इंडिया ने 66 रन के स्कोर पर अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा (11), शुभमन गिल (10), विराट कोहली (4) और श्रेयस अय्यर (14) रन बनाकर आउट हो गए.