अहमदाबाद :भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप में विकेट के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल की. पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. जवाब में भारत ने मात्र 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच अपने नाम किया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और मैदान के चारों और छक्के-चौकों की बरसात दी. रोहित जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब मैदान पर एक मजेदार वाक्या हुआ.
अंपायर ने रोहित से पूछा- 'बैट में कुछ है क्या?'
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित ने 63 गेंद में 86 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी में रोहित ने 6 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जड़े. रोहित बड़ी आसानी से पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ छक्के जड़ रहे थे. इसके बाद मैदानी अंपायर ने रोहित से पूछा, 'इतना लंबा छक्का कैसे मारते हो?, बैट में कुछ है क्या?'. इस पर रोहित शर्मा ने हंसते मजेदार जवाब देते हुए अंपायर को अपनी बाइसेप्स दिखाई और कहा, 'बैट में कुछ नहीं है, ये बस मेरी पावर है जिसकी वजह से मैं लंबे छक्के मारता हूं'. इसके बाद अंपायर और रोहित दोनों ही अपनी हंसी नहीं रोक पाए.