धर्मशाला :भारत और न्यूजीलैंड के बीच एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 273 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया है. मैच में एक समय पर ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड आसानी से 300+ स्कोर बनायेगा. लेकिन आखिरी 10 ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को बड़ा रन स्कोर बनाने से रोक लिया. भारत ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के 5 विकेट की मदद से न्यूजीलैंड को 50 ओवर में 273 रन के स्कोर पर समेट दिया.
न्यूजीलैंड की पारी का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी और उसने 9 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था. पहले बैटिंग पावरप्ले तक न्यूजीलैंड का स्कोर (34/2) था. न्यूजीलैंड की पारी को रचिन रवींद्र (75) और डेरिल मिशेल (130) ने संभाला और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी हुई.