दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान, पहले मैच में रहाणे कप्तान - विराट कोहली

नामीबिया के खिलाफ T20I कप्तान के रूप में अपने आखिरी मैच के बाद विराट कोहली ने कहा था कि ये उनके कार्यभार को प्रबंधित करने का समय है. विराट कोहली ने "भारी कार्यभार" और उस पर बनाए गए दबाव पर भी बातचीत की.

IND VS NZ: Rohit sharma to take rest in test series, virat to kohli to miss first test, Ajinkya rahane to lead against New zelanad
IND VS NZ: Rohit sharma to take rest in test series, virat to kohli to miss first test, Ajinkya rahane to lead against New zelanad

By

Published : Nov 12, 2021, 12:59 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 1:08 PM IST

मुंबई (महाराष्ट्र):अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम का चयन किया.

घोषित टीम में, अजिंक्य रहाणे 25 नवंबर को कानपुर में होने वाले पहले टेस्ट में टीम का नेतृत्व करेंगे. विराट कोहली मुंबई में दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल होंगे और टीम का नेतृत्व करेंगे. मुंबई टेस्ट 3 दिसंबर को होना है.

जैसी कि उम्मीद थी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा को बीसीसीआई ने आराम दिया है.

नामीबिया के खिलाफ T20I कप्तान के रूप में अपने आखिरी मैच के बाद विराट कोहली ने कहा था कि ये उनके कार्यभार को प्रबंधित करने का समय है. विराट कोहली ने "भारी कार्यभार" और उस पर बनाए गए दबाव पर भी बातचीत की.

ये भी पढ़ें- बाबर आजम ने टी20 में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा

कोहली ने कहा, "राहत सबसे पहले (T20I कप्तानी छोड़ने पर). ये एक सम्मान की बात है लेकिन चीजों को सही परिप्रेक्ष्य में रखने की जरूरत है. मुझे लगा कि यह मेरे कार्यभार को प्रबंधित करने का सही समय है. यह छह या सात साल का भारी कार्यभार है. सभी खिलाड़ी शानदार रहे हैं, मुझे पता है कि हमें यहां परिणाम नहीं मिले हैं, लेकिन हमने वास्तव में कुछ अच्छा क्रिकेट खेला है,"

भारत की टेस्ट टीम: अजिंक्य रहाणे (c), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (VC), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (W), केएस भारत (W), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, और प्रसिद्ध कृष्णा.

कोहली दूसरे टेस्ट मैच से टीम का हिस्सा होंगे और अगुवाई करेंगे.

Last Updated : Nov 12, 2021, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details