नई दिल्ली : रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने रायपुर में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया. 109 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 51 रनों की पारी खेली. लेकिन मैच खत्म होने के बाद रोहित से उनकी फॉर्म और लंबे समय से शतक ना जड़ने को लेकर सवाल उठने लगे. इस पर रोहित ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह जिस तरह खेल रहे हैं, उस प्रदर्शन से वे खुश हैं. वनडे क्रिकेट में रोहित में 19 जनवरी 2020 को अपना आखिरी शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में लगाया था. लेकिन तब से लेकर अभी तक उनका बल्ला शांत है और एक भी वनडे मैच में सेंचुरी नहीं लगा पाया है.
रोहित शर्मा ने सेंचुरी ना लगा पाने के सवाल पर कहा कि वे अपना गेम बदलने की कोशिश में हैं और शुरुआत से ही बॉलर्स पर दबाव बना रहे हैं. विरोधी टीम पर दबाव बनाना काफी जरूरी है. उन्होंने कहा, 'मुझे मालूम है कि बड़े स्कोर नहीं आए हैं लेकिन वह ज्यादा चिंतित नहीं है. मैं अपनी बल्लेबाजी से संतुष्ट हूं, मेरी अप्रोच बेहतर है और मैं जिस तरह से प्रदर्शन कर रहा हूं उससे भी काफी खुश हूं. अब बड़ा स्कोर भी करीब है'. ऐसे में टीम इंडिया को उम्मीद है कि कप्तान रोहित जल्द ही फॉर्म में लौटेंगे. बतादें, रोहित को वनडे क्रिकेट का लीजेंड माना जाता है. वे वनडे मैच में 10 हजार रनों के भी करीब हैं.