दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Shubman Gill : गिल ने रोहित शर्मा और ईशान किशन से इंटरव्यू में खोले कई राज - ईशान किशन

भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज के पहले मैच में ही पछाड़ दिया. हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 12 रनों के अंतर से मात दी. अब टीम इंडिया रायपुर में 21 जनवरी को होने वाले दूसरे वनडे की तैयारी में जुट गई है. लेकिन इससे पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और शुभमन गिल का इंटरव्यू वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है.

Shubman Gill, Rohit Sharma and Ishaan Kishan
शुभमन गिल, रोहित शर्मा और ईशान किशन

By

Published : Jan 19, 2023, 11:44 AM IST

नई दिल्ली :भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी को तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही और टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 350 रनों का टारगेट दिया. लेकिन न्यूजीलैंड इस मुकाबले में हार गई. शुभमन गिल ने पहले वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रनों का स्कोर बनाया. ताबड़तोड़ बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस मैच में शानदार पारी खेली. टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने गिल का इंटरव्यू लिया है, जिसमें गिल ने उनके सवालों के दिलचस्प जवाब दिए हैं. यह वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है.

बीसीसीआई को दिए एक विशेष इंटरव्यू में कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शुभमन गिल का डबल सेंचुरी क्लब में स्वागत किया है. इस दौरान भारतीय कप्तान ने गिल की जमकर तारीफ की. रोहित शर्मा ने शुभमन गिल से कहा कि ' आपने जिस तरह से बल्लेबाजी की और अपना ध्यान उसपर बनाए रखा वह बहुत अच्छा था'. वहीं, गिल बोले, 'मैं यह सोच रहा था कि हमारे विकेट गिर गए हैं और मुझे सही से खेलना होगा. इसलिए, मैंने सामने वाली टीम के बॉलरों पर दबाव बनाया. उसके ईशान किशन ने गिल सवाल पूछते हुए कहा कि अपने मैच से पहले क्या सोचा था, तभी रोहित ने भी गिल और ईशान से पूछ मजेदार सवाल पूछ लिया. रोहित बोल क्या आप दोनों एक साथ ही सोते हो. गिले ने बताया कि हां, लेकिन ईशान उनकी नहीं चलने देते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में गिल ने 208 रन बनाए हैं. वहीं, गिल से पहले ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था.

पढ़ें-T20I Women's Tri Series 2023 : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला आज, जानें कब-कहां देखें मैच

ABOUT THE AUTHOR

...view details