दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs NZ, Mumbai Test, Day 1: 15 ओवरों में भारत ने बिना किसी नुकसान के 50+ रन बनाए - रोहित शर्मा

इस मुकाबले में देरी होने के चलते खिलाड़ियों को लंच ब्रेक दे दिया गया है. जिसके चलते अब पहला सेशन 12:00 से 2:40 तक खेला जाएगा और दूसरा सेशन 3:00 से 5:30 तक का होगा.

IND vs NZ, Mumbai Test, Day 1: Toss delayed due to wet outfield
IND vs NZ, Mumbai Test, Day 1: Toss delayed due to wet outfield

By

Published : Dec 3, 2021, 9:33 AM IST

Updated : Dec 3, 2021, 1:24 PM IST

मुंबई:भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद दूसरे टेस्ट के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें एक दूसरे का आमना-सामना करने के लिए लिए तैयार हैं. 'टॉस जीतने के बाद भारत ने बल्लेबाजी की शुरुआत की है जिसमें ओपनिंग जोड़ी (मंयक और गिल) पहले सेशन में विकेट पर जमी हुई है. 15 ओवरों के बाद 50+ रन बोर्ड पर लग गए हैं.

हालांकि बारिश के कारण ये मुकाबला अपने समय पर शुरु नहीं हो सकेगा. दूसरे इंस्पेक्शन के बाद हुए टॉस में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

10:30 पर हुए इंस्पेक्शन के बाद 11:30 बजे टॉस करने का अंपायर्स ने फैसला लिया तो वहीं ये मुकाबले 12:00 खेला गया.

इस मुकाबले में देरी होने के चलते खिलाड़ियों को लंच ब्रेक दे दिया गया है. जिसके चलते अब पहला सेशन 12:00 से 2:40 तक खेला जाएगा और दूसरा सेशन 3:00 से 5:30 तक का होगा.

मैच को लेकर दोनों खेमों से एक-एक खबर है. भारतीय कप्तान विराट कोहली की वापसी के साथ इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा को टीम से बाहर रखा गया है. जिसपर बीसीसीआई के ट्वीटर हैंडल ने भी मुहर लगाई है.

इशांत शर्मा की उंगली में चोट है जो उन्हें कानपुर टेस्ट के दौरान आई थी. जडेजा के बाह में चोट आई है तो वहीं रहाणे के बाए हैम्स्ट्रींग में चोट आई है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम इन तीनों की इंजरी की देखरेख कर रही है.

दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन मैदान पर तो हैं लेकिन वो टॉस के लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं वो अपनी कोहनी में लगी चोट के चलते इस टेस्ट से बाहर रहेंगे और उनकी जगह उनके डेप्यूटी टॉम लैथम इस मुकाबले में कप्तान के तौर पर मैदान में उतरेंगे.

केन की जगह डेरी मिचेल लेंगे.

टीमें:

न्यूजीलैंड:टॉम लैथम (c), विल यंग, डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (w), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, विलियम सोमरविले, एजाज पटेल

भारत:मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (w), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

Last Updated : Dec 3, 2021, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details