मुंबई:भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद दूसरे टेस्ट के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें एक दूसरे का आमना-सामना करने के लिए लिए तैयार हैं. 'टॉस जीतने के बाद भारत ने बल्लेबाजी की शुरुआत की है जिसमें ओपनिंग जोड़ी (मंयक और गिल) पहले सेशन में विकेट पर जमी हुई है. 15 ओवरों के बाद 50+ रन बोर्ड पर लग गए हैं.
हालांकि बारिश के कारण ये मुकाबला अपने समय पर शुरु नहीं हो सकेगा. दूसरे इंस्पेक्शन के बाद हुए टॉस में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
10:30 पर हुए इंस्पेक्शन के बाद 11:30 बजे टॉस करने का अंपायर्स ने फैसला लिया तो वहीं ये मुकाबले 12:00 खेला गया.
इस मुकाबले में देरी होने के चलते खिलाड़ियों को लंच ब्रेक दे दिया गया है. जिसके चलते अब पहला सेशन 12:00 से 2:40 तक खेला जाएगा और दूसरा सेशन 3:00 से 5:30 तक का होगा.
मैच को लेकर दोनों खेमों से एक-एक खबर है. भारतीय कप्तान विराट कोहली की वापसी के साथ इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा को टीम से बाहर रखा गया है. जिसपर बीसीसीआई के ट्वीटर हैंडल ने भी मुहर लगाई है.