नई दिल्ली :वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करके आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को रांची में खेलेगी. जब भी टीम इंडिया रांची पहुंचती है तो पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी अपने पुराने साथियों से मिलने रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में पहुंच जाते हैं. हर बार की तरह इस बार भी धोनी ने टीम इंडिया के साथियों को निराश नहीं किया और पहुंच गए ड्रेसिंग रूम में.
मुकाबले के पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी भारतीय ड्रेसिंग में खिलाड़ियों से मिलने जा पहुंचे. बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें धोनी को भारत के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और अन्य लोगों के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर धोनी से टिप्स लेते नजर आए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि धोनी की मौजूदगी से टीम इंडिया के क्रिकेटर गदगद हो गए.
भारत की टीम :
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (wk), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (wk), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव , युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.