कोलकाता:न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
वहीं बल्लेबाजी करने उतरे ओपनिंग बल्लेबाज और कप्तान अपना अर्धशतक पूरा करने के करीब हैं. दूसरे धोर पर ईशान किशन (29) ने अच्छी शुरुआत देने में टीम की मदद की फिर सुर्यकुमार यादव एक बार फिर डक पर आउट हुए.
इस मुकाबले के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे. पिच थोड़ी चिपचिपी लग रही है और हम बल्लेबाजी इकाई के रूप में खुद को चुनौती देना चाहते हैं. हमें विभिन्न चीजों को आजमा रहे हैं और ये उनमें से एक है. हम बोर्ड पर रन लगाना चाहते हैं और नए गेंदबाजों को बचाव के लिए लक्ष्य देना चाहते हैं. केएल और अश्विन को आराम दिया गया है वहीं ईशान और चहल उनकी जगह लेंगे. हम बहुत स्पष्ट हैं कि हम क्या करना चाहते हैं इसलिए ईशान को अपने मौके का इंतजार करना पड़ा साथ ही चहल को भी, वो हमारे लिए एक चैंपियन गेंदबाज रहा है.
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा, हाृं हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. पिछले कुछ मैचों में ओस की बारिश हुई है. चारों तरफ ओस पड़ी है. हमें जो भी करना है उसे अच्छे से करना है. हम मुकाबलों में बेहद करीब रहे हैं, विशेष रूप से आखिरी गेम में बल्ले से बीच के ओवरों में कुछ चरणों में हार गए, हमने शानदार शुरुआत की. लेकिन बस यही तरीका है. भारतीय सलामी बल्लेबाज सामने आए हैं और साझेदारियां बना रहे हैं. हम बहुत दूर नहीं हैं और उम्मीद है कि हम आज एक पूरा खेल खेल सके. वो (साउदी) एकमात्र बदलाव है.