अहमदाबाद : हार्दिक पांड्या की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर तीसरा टी20 जीत लेती है तो भारत 2-1 से सीरीज जीत लेगा. भारत के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार चौथी सीरीज जीतने का मौका है. इस मुकाबले में भारत के खिलाड़ी कई नए रिकार्ड बना सकते हैं. सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स का रिकार्ड तोड़ने के नजदीक हैं. वहीं, कप्तान हार्दिक पांड्या और स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी नए कीर्तिमान बना सकते हैं. आईए जानते हैं क्या रिकार्ड बन सकते हैं मैच में.
सूर्या तोड़ेंगे डिविलियर्स का रिकार्ड
तीसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. एबी डिविलियर्स ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 1672 रन बनाए हैं. वहीं, सूर्या अब तक 1651 रन बना चुके हैं. 22 रन बनाते ही सूर्या एबी से आगे निकल जाएंगे. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव अपनी पारी में अगर 6 छक्के लगा देते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में करियर के 100 छक्के पूरे कर लेंगे. वो ऐसा करने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के 14वें क्रिकेटर बन जाएंगे.