मुंबई:भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को लंच तक के बाद 7 विकेट के नुकसान के बाद 276 रन बनाकर 539 रन की लीड लेकर पारी घोषित की.
वहीं इससे पहले भारत ने लंच तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 142 रन बनाये थे.
मुंबई:भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को लंच तक के बाद 7 विकेट के नुकसान के बाद 276 रन बनाकर 539 रन की लीड लेकर पारी घोषित की.
वहीं इससे पहले भारत ने लंच तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 142 रन बनाये थे.
इस तरह से भारत की कुल बढ़त अब 405 रन की हो गयी थी जो अब 539 पहुंच गई है. न्यूजीलैंड की टीम भारत के पहली पारी के 325 रन के जवाब में 62 रन पर आउट हो गयी थी.
भारत ने सुबह के सत्र में मयंक अग्रवाल (62) और चेतेश्वर पुजारा (47) के विकेट गंवाये. उसके बाद गिल (46), कोहली (36), अय्यर (14), साहा (13), अक्षर (41), जयंत (6) भी पवेलियन पहुंचे.
न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने 4 और रचिन रविंद्र ने 3 विकेट लिए. इस तरह से बायें हाथ का यह स्पिनर मैच में अब तक 14 विकेट ले चुका है. उन्होंने पहली पारी में 119 रन देकर सभी 10 विकेट हासिल किये थे.