रांची:जयपुर में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद रोहित एंड कंपनी का अगला उद्देश्य है टी-20- सीरीज अपने नाम करना. वहीं उस मुकाम को हासिल करने लिए रांची के JSCA स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है.
इस मुकाबले से पहले हुए टॉस में भारतीय नवनिर्वाचित कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
भारत के लिए हर्षल पटेल अपना डेब्यू मैच खेलेंगे.
पहली इनिंग के पावरप्ले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (31) ने डेरिल मिचेल के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों केल रिमांड पर लिया. उन्होंने 5 ओवरों में 60 रन बना दिए उसके बाद हालांकि गप्टिल का कैच ऋषभ पंत ने लपका और दीपक चाहर ने उनको एक बार फिर पवेलियन पहुंचाया.
टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने कहा, हम पहले फील्डिंग करना चाहेंगे. हमने यहां देखा है पहले फील्डिंग करना एक अच्छा विकल्प है. ओस को देखते हुए रांची में लक्ष्य का पीछा करना अच्छा है. पिधला गेम सभी खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी सीख थी क्योंकि उन्होंने खेल खत्म किया, ये उस खेल से मिला एक सकारात्मक प्रभाव था. ये खेल ऐसा है कि इसमें आपको थोड़ी ऊर्जा और अनुभव चाहिए होता है. हमारे पास युवा हैं जो खुद को अभिव्यक्त करना चाहते हैं, ये एक अच्छा सेटअप है. हमारे पास एक बदलाव है, सिराज की जगह हर्षल खेलेंगे.