दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs NZ, 1st Test: भारत का टॉप ऑर्डर पहुंचा पवेलियन, चायकाल तक भारत 154/4 - shreyas iyer latest news

भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो मयंक अग्रवान (13) के आउट होने के बाद गिल और पुजारा ने दूसरे सत्र की शुरुआत की जिसके कुछ ही समय में बिना कोई रन जोड़े गिल जैमिसन का शिकार हुए.

IND vs NZ, 1st Test, Green park kanpur , tea break
IND vs NZ, 1st Test, Green park kanpur , tea break

By

Published : Nov 25, 2021, 2:33 PM IST

कानपुर: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारतीय टॉप ऑर्डर पहले ही दिन दूसरे सेशन की शुरुआत में ही पवेलियन लौट गया वहीं चायकाल तक भारत का स्कोर 154/4 रहा.

भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो मयंक अग्रवान (13) के आउट होने के बाद गिल और पुजारा ने दूसरे सत्र की शुरुआत की जिसके कुछ ही समय में बिना कोई रन जोड़े गिल जैमिसन का शिकार हुए.

इसके बाद भारती कप्तान और उपकप्तान की जोड़ी क्रीज पर दिखी जो ज्यादा देर टिक न सकी. पुजारा (26) और रहाणे (35) दूसरे सेशन तक भी अपनी पार्टनरशिप को नहीं ले सकें. वहीं इस वक्त श्रेयस अय्यर (17) और रविंद्र जडेजा (6) भारतीय पारी का भार उठाए हुए हैं.

नयूजीलैंड की ओर से जैमिसन ने 3 और साउदी ने 1 विकेट लिया है.

लंच से पहले क्रिज पर बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल (87 गेंदों में नाबाद 52) के अर्धशतक के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के पहले दिन लंच तक भारतीय टीम ने एक विकेट गंवाकर 82 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था. वहीं, दूसरी ओर गिल का साथ देते हुए उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा ने 61 गेंदों में नाबाद 15 रन की पारी खेली.

भारत द्वारा पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे गिल तीसरे ओवर में एक मौके से बच गए क्योंकि टिम साउदी ने उन्हें पैर में गेंद फेंकते हुए एलबीडब्ल्यू करार दिया था, लेकिन रिप्ले में एक बड़ा अंदरूनी किनारा दिखा जिससे वे आउट होने से बाल बाल बचे.

न्यूजीलैंड के गेंदबाज काइल जैमीसन ने अपना पहला विकेट लिया जिसमें उन्होंने मयंक अग्रवाल (13) को आउट किया। मयंक अग्रवाल जैमीसन की गेंद में विकेट कीपर टॉम ब्लंडेल को कैच थमा बेठे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details