दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs NZ, 1st Test Day 1 Stumps: अय्यर और जडेजा ने जड़े अर्धशतक, भारत 258/4 - रोहित शर्मा

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन का हुआ अंत. भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर बनाए 258 रन. अय्यर और जडेजा ने जड़े अर्धशतक

IND vs NZ, 1st Test, Green park kanpur , day report
IND vs NZ, 1st Test, Green park kanpur , day report

By

Published : Nov 25, 2021, 4:43 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 4:53 PM IST

कानपुर: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच का पहला दिन भारत के लिए मिलाजुला रहा. दिन के पहले सेशन में भारत ने मंयक अग्रवाल (13) के रुप में 1 विकेट खोया था. जिसके बाद दूसरे सेशन की शुरुआत में गिल (52) को खोना भारत के लिए घाटे का सौदा साबित हुआ.

इसके बाद एक-के-बाद-एक कप्तान रहाणे (26) और उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा (35) का पतन होना मेजबानों के बल्लेबाजी को बैकफुट पर ले आया लेकिन आखिरी सेशन में श्रेयस अय्यर (75*) और रविंद्र जडेजा (50*) ने सारी कसर एक बार में पूरी कर दी.

फिलहाल पहले टेस्ट के पहले दिन भारत 258/4 पर है.

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की बात करें तो जैमिसन ने 3 और साउदी ने 1 विकेट लिया है.

Last Updated : Nov 25, 2021, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details