जयपुर: टी-20 विश्व कप के अंत के बाद भारतीय टीम और न्यूजीलैंड की टीम टी-20 सीरीज खेल रही हैं जिसके पहले मुकाबले का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया गया है.
इस मुकाबले से पहले हुए टॉस में भारत के नवनिर्वाचित टी-20 कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस में जीत हासिल कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
वहीं इस टी-20 सीरीज के साथ ही नई भारतीय टीम का उदय हुआ है. जहां एक तरफ भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के कंधों पर है तो वहीं नए कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान केएल राहुल को चुना गया है. इसके अलावा टीम मे कई नए चेहरे भी देखे जा सकते हैं.