लखनऊ : भारत और इंग्लैंड के बीच इकाना स्टेडियम लखनऊ में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 29वां लीग मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया टूर्नामेंट में पहली बार पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आयेगी. अब तक खेले गए सभी 5 मैचों में भारत ने रन चेज करते जीत हासिल की थी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मजबूत बैटिंग लाइन अप वाली भारतीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर कितने रन टांग पाती है.
पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे : रोहित शर्मा
भारत के लिए आज 100वें इंटरनेशनल मैच में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, हमने बाद में बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है. यह एक अच्छी पिच लग रही है. हम अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहते हैं. हम उसी टीम से खेल रहे हैं जिससे हमने पिछला मैच खेला था'.
आर अश्विन को नहीं मिला मौका
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड की अपने पिछले मैच की अपनी प्लेइंग-11 के साथ ही मैदान पर उतरी है. हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद भारत ने पिछले मैच में पांड्या के स्थान पर सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर के स्थान पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में शामिल किया था. आज लखनऊ की स्पिन फ्रेंडली पिच को देखने हुए अनुमान लगाया जा रहा था कि अश्विन को प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.