लंदन:इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर मंगलवार को केनिंग्टन ओवल में भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 10 विकेट से मिली हार से टीम पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहते हैं. इंग्लैंड को भारतीय टीम ने 25.2 ओवरों में 110 रन पर समेट दिया. जहां, एकदिवसीय मैच में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 7.2 ओवरों में 19 रन देकर 6 विकेट झटके.
बटलर ने कहा कि बल्लेबाजी उनकी टीम की सबसे बड़ी ताकत रही है और बेन स्टोक्स-जो रूट जैसे खिलाड़ियों ने एजबेस्टन में भारत के खिलाफ पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट में टीम को जीत दिलाई. हम टीम के खिलाड़ियों पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहते, क्योंकि सभी खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ हैं और वे जानते हैं कि हमे स्थिति से कैसे उबरना है.
यह भी पढ़ें:बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तोड़ा कुलदीप का रिकॉर्ड
हार से बौखलाए इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने कहा, हमारे लिए बेहद मुश्किल दिन था. दो घोड़ों की रेस में हम तीसरे नंबर पर आए. मुश्किल मुकाबले के बाद हमें लॉर्ड्स में खेले जाने वाले अगले मैच के लिए तैयार रहना होगा. मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. बटलर ने कहा, भारतीय गेंदबाजों ने हालात को बखूबी भुनाया. उन्होंने पावरप्ले में बहुत अच्छी गेंदबाजी की. हमें भी उम्मीद थी कि गेंद स्विंग होगी. जसप्रीत बुमराह ने खास तौर पर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया.