दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs ENG: चौथे दिन भारतीय प्रशंसकों से नस्लवाद की खबरों की जांच करेगा वारविकशर, ईसीबी - एजबेस्टन

भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमें पूरे दमखम से खेल रही है, लेकिन स्टेडियम में बैठे इंग्लिश फैंस अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. मुकाबले के चौथे दिन भारतीय फैंस से बदतमीजी की गई है. नस्लभेदी गालियां दी गई है. अब यह मामला तुल पकड़ता जा रहा है.

cricket news  IND vs ENG  5th Test Match  Warwickshire  ECB  racism from Indian fans  इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड  ईसीबी  वारविकशर काउंटी क्रिकेट क्लब  इंग्लैंड  एजबेस्टन  पांचवां टेस्ट
IND vs ENG

By

Published : Jul 5, 2022, 1:02 PM IST

बर्मिंघम: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और वारविकशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने कहा है कि भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में पांचवें टेस्ट के चौथे दिन के खेल के दौरान भारतीय प्रशंसकों से नस्ली दुर्व्यवहार के आरोपों की जांच शुरू की गई है. कई भारतीय प्रशंसकों ने चौथे दिन के खेल के दौरान अन्य प्रशंसकों के नस्ली बर्ताव की जानकारी सोमवार रात ट्विटर पर साझा की. यॉर्कशर के पूर्व क्रिकेटर अजीम रफीक ने नस्ली बर्ताव की जानकारी देने वाले सोशल मीडिया पोस्ट को रीट्वीट किया. ब्रिटेन की संसदीय समिति के समक्ष पिछले साल रफीक की गवाही के बाद यॉर्कशर में संस्थागत नस्लवाद के दावों की जांच हुई थी और बड़े सुधारवादी कदम उठाए गए थे.

रफीक ने कहा, यह पढ़कर निराश हूं. एजबेस्टन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने रफीक के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, यह पढ़कर हमें बेहद खेद है और हम इस तरह के बर्ताव को माफ नहीं करेंगे. हम जल्द से जल्द इसकी जांच करेंगे. वारविकशर ने बाद में बयान जारी करके कहा कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं. एजबेस्टन के मुख्य कार्यकारी स्टुअर्ट केन ने कहा, इस तरह की खबरों से मैं निराश हूं क्योंकि हम एजबेस्टन को सभी के लिए सुरक्षित और स्वागत योग्य माहौल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:IND vs ENG: रोमांचक मोड़ पर एजबेस्टन टेस्ट, रूट और बेयरस्टो ने कराई इंग्लैंड की वापसी

बयान के अनुसार, शुरुआती ट्वीट देखने के बाद मैंने यह मामले उठाने वाले व्यक्तियों से निजी तौर पर बात की और अब हम उस क्षेत्र में मौजूद कर्मचारियों से बात कर रहे हैं जिससे कि पता चल सके कि क्या हुआ. इसमें कहा गया, एजबेस्टन में किसी को भी किसी भी तरह के दुर्व्यवहार का सामना नहीं करना चाहिए. इसलिए एक बार सभी तरह के तथ्य देखने के बाद हम सुनिश्चित करेंगे कि इस मुद्दे पर उचित कार्रवाई हो.

ईसीबी ने कहा कि वे इस तरह की खबरें सुनकर बेहद चिंतित हैं. ईसीबी ने ट्वीट किया, आज के टेस्ट मैच के दौरान नस्ली दुर्व्यवहार की खबरें सुनकर हम बेहद चिंतित हैं. हम एजबेस्टन में अपने साथियों के संपर्क में हैं जो इस मामले की जांच करेंगे. क्रिकेट में नस्लवाद की कोई जगह नहीं है. मेजबान इंग्लैंड को अंतिम दिन टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने के लिए 119 रन की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details