नई दिल्ली:भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से लेकर 11 मार्च तक 5 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलने वाली है. ये सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के हिसाब से दोनों टीमों के लिए अहम होने वाली है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में और कोच ब्रैंडन मेकुलम की अगुआई में अबू धाबी में अभ्यास भी शुरु कर दिया है. ऐसे में भारतीय टीम इंग्लैंड को हल्के में नहीं लेना चाहेगी.
कब और कहा होगा पहला मैच
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ अफगानिस्तान सीरीज के बाद 2 दिन के आराम पर हैं. टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले जमकर अभ्यास करने वाली है. इसके लिए टीम के सभी खिलाड़ी हैदराबाद में नेट सेशन में हिस्सा लेंगे. 25 से 29 जनवरी तक हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा.
कहां होगा मैचों का प्रसारण
इस सीरीज का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर किया जाएगा. भारत और इंग्लैंड की सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जाएगी. इस सीरीज के सभी मैचों की शुरुआत सुबह 9.30 बजे से होगी और शाम 4.30 बजे मैच खत्म हो जाएगा. इस मैच के दौरान 40 मिनट का लंच ब्रेक होगा तो वहीं, 20 मिनट का टी ब्रेक भी होगा.