नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में की शुरुआत 25 जनवरी से होने वाली है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023/25 के हिसाब से ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है. इस सीरीज को जीतकर दोनों ही टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंत तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगे. इसके लिहाज से इंग्लैंड की टीम ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है.
इंग्लैंड की टीम ने किया अभ्यास
इंग्लैंड टीम इन दिनों अबू धाबी में मौजूद हैं, जहां कप्तान बेन स्टोक्स और हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम की अगुआई में टीम ने अभ्यास शुरू कर दिया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक अकाउंट से तस्वीरें शेयर कर इस अभ्यास सत्र की जानकारी दी गई है. इस अभ्यास सत्र में जहां एक ओर इंग्लैंड के बल्लेबाज अपनी बैटिंग को मजबूत कर रहे हैं तो वहीं उनके गेंदबाज भी भारतीय पिचों के अनुरुप ढलने के लिए जमकर गेंदबाजी कर रहे हैं. इस दौरान कप्तान स्टोक्स भी टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम के खिलाफ किस तरह खेलना है उसकी योजना बनाते हुए नजर आ रहे हैं.
इंग्लैंड और भारत की टेस्ट टीम