दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने कसी कमर, किया जमकर अभ्यास

भारतीय टीम के टेस्ट सीरीज में कड़ी चुनौती देने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम जमकर तैयार कर रही है. इंग्लिश खिलाड़ी भारत की परिस्थितियों में ढल जाना चाहते हैं जिसके लिए वो अबू धाबी में जमकर तैयारी कर रहे हैं.

IND vs ENG Test
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 15, 2024, 3:27 PM IST

Updated : Jan 15, 2024, 4:43 PM IST

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में की शुरुआत 25 जनवरी से होने वाली है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023/25 के हिसाब से ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है. इस सीरीज को जीतकर दोनों ही टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंत तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगे. इसके लिहाज से इंग्लैंड की टीम ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है.

इंग्लैंड की टीम ने किया अभ्यास
इंग्लैंड टीम इन दिनों अबू धाबी में मौजूद हैं, जहां कप्तान बेन स्टोक्स और हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम की अगुआई में टीम ने अभ्यास शुरू कर दिया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक अकाउंट से तस्वीरें शेयर कर इस अभ्यास सत्र की जानकारी दी गई है. इस अभ्यास सत्र में जहां एक ओर इंग्लैंड के बल्लेबाज अपनी बैटिंग को मजबूत कर रहे हैं तो वहीं उनके गेंदबाज भी भारतीय पिचों के अनुरुप ढलने के लिए जमकर गेंदबाजी कर रहे हैं. इस दौरान कप्तान स्टोक्स भी टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम के खिलाफ किस तरह खेलना है उसकी योजना बनाते हुए नजर आ रहे हैं.

इंग्लैंड और भारत की टेस्ट टीम

इंग्लैंड की टेस्ट टीम - स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट , मार्क वुड.

भारत की टेस्ट टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान. (पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम)

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  1. पहला टेस्ट: 25-29 जनवरी (हैदराबाद)
  2. दूसरा टेस्ट: 2-6 फरवरी (विशाखापट्टनम)
  3. तीसरा टेस्ट: 15-19 फरवरी (राजकोट)
  4. चौथा टेस्ट: 23-27 फरवरी (रांची)
  5. पांचवां टेस्ट: 7-11 मार्च (धर्मशाला)
यह भी पढ़ें : शानदार प्रदर्शन के बाद इन सीनियर खिलाड़ियों को किया नजरंदाज, क्या खत्म हो चुका है इनका करियर
Last Updated : Jan 15, 2024, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details