बर्मिंघम: रविन्द्र जडेजा की 104 रन की पारी के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में पकड़ मजबूत कर ली है. भारत ने सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच के बारिश से प्रभावित दूसरे दिन शनिवार को दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के पांच विकेट चटका लिए. भारत की पहली पारी में 416 रन के जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 83 रन बनाए. दूसरे दिन का खेल खत्म होते समय जॉनी बेयरस्टो (12) के साथ कप्तान बेन स्टोक्स (शून्य) क्रीज पर मौजूद थे. इंग्लैंड टीम पहली पारी के आधार पर भारत से अब भी 332 रन से पीछे है.
इंग्लैंड के शुरुआती तीन विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए. पहले एलेक्स लीस को तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया तो वहीं, जैक क्राउली बुमराह की बाहर जाती हुई गेंद को समझ ही नहीं पाए और शुभमन गिल को आसान कैच दे बैठे. बुमराह ने इन दोनों के बाद ओली पोप को भी अपना शिकार बनाया. पोप 10 रन बनाकर आउट हुए. जसप्रीत की ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद को पोप छेड़ने से नहीं रोक पाये और स्लिप में खड़े श्रेयस अय्यर को कैच दे बैठे. इससे पहले मैच के दूसरे दिन बुमराह ने बल्ले से भी कमाल किया था.