नॉटिंघम :डेविड मलान (77) और लियाम लिविंगस्टोन (42 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ट्रेंट ब्रिज में रविवार को तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 216 रनों का लक्ष्य दिया. यह टी-20 में भारत के खिलाफ इंग्लैंड का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 2007 में डरबन में खेले गए टी-20 में छह विकेट पर 200 रन बनाए थे. इंग्लिश टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 215 रन बनाए. भारत की ओर से रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं, आवेश खान और उमरान मलिक ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही, क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और कप्तान जोस बटलर ने धुंआधार बल्लेबाजी की, लेकिन पावरप्ले तक एक विकेट खोकर 52 रन बनाए. इस दौरान, कप्तान बटलर (18) आवेश की गेंद पर बोल्ड हो गए.
इसके बाद, रॉय ने डेविड मलान के साथ मिलकर कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन आठवें ओवर में उमरान की गेंद पर रॉय (27) पंत को कैच थमा बैठे, जिससे इंग्लैंड को 61 रनों पर दूसरा झटका लगा. चौथे नंबर पर आए फिलिप साल्ट ने मलान का साथ दिया. इस बीच, मलान ने कुछ बाउंड्री लगाई, लेकिन 9.3 ओवर में हर्षल की गेंद पर साल्ट (8) बोल्ड हो गए, जिससे इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 84 रन हो गया. पांचवें स्थान पर लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी करने आए. वहीं, मलान ने जडेजा की गेंद पर चौका लगाकर टीम का स्कोर 11.1 ओवर में 100 के पार पहुंचा दिया. इसी के साथ ही मलान ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला और चौके-छक्कों की बारिश कर दी, जिससे 15 ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 152 रन हो गया.