बर्मिंघम:भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में आज खेला जा रहा है. रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने साउथैम्प्टन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड को 50 रन से मात दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया है.
जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति का है. टीम इंडिया की नजर इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी. मुकाबले में विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे धाकड़ खिलाड़ी जुड़ रहे हैं. टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में इन खिलाड़ियों के बिना भी जीत दर्ज की और अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे टी-20 में किस-किस को मौका मिलेगा.
बताते चलें, भारतीय टीम ने पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 198/8 का स्कोर बनाया था. जवाब में मेजबान टीम 19.3 ओवर में 148 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी.
यह भी पढ़ें:SL vs AUS, 2nd Test: हजारों प्रदर्शनकारियों ने गॉल स्टेडियम घेरा, जयसूर्या भी सड़कों पर