लंदन:भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 100 रन की बड़ी हार का श्रेय खराब बल्लेबाजी और खिलाड़ियों के कैच छोड़ने को दिया. इंग्लैंड ने दूसरे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. रोहित शर्मा (0), शिखर धवन (9), विराट कोहली (16) और ऋषभ पंत (0) सहित शीर्ष क्रम के साथ भारतीय टीम ध्वस्त हो गई. टोपली ने भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम को कमजोर करते हुए 24 रन देकर छह विकेट झटके.
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए थे और भारत को जीत के लिए 247 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में भारतीय टीम 38.5 ओवर में 146 रन ही बना सकी. हालांकि, शर्मा अपने गेंदबाजों से खुश नजर आए. उन्होंने स्वीकार किया कि गेंदबाजों ने अपना अच्छा प्रयास किया. शर्मा ने कहा, हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. गेंदबाजों ने मोईन अली और डेविड विली की साझेदारी को तोड़ा और टीम को 250 रनों तक रोकने में कामयाब रहे.