हैदराबाद:द ओवल में मंगलवार (12 जुलाई) को खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय तेज गेंदबाजी ने कहर बरपाया. एक तरफ जसप्रीत बुमराह और दूसरी तरफ मोहम्मद शमी की घातक बॉलिंग के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज पानी मांगते हुए दिखे. हाल ये हुआ कि इंग्लैंड 110 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई, जो उसका भारत के खिलाफ वनडे में सबसे कम स्कोर है.
बुमराह ने इंग्लैंड के टॉप क्रम के विकेट निकाले और साथ ही औसत के मामले में वनडे फॉर्मेट में भारत के नंबर एक गेंदबाज बनने का श्रेय भी हासिल कर लिया. 70वां मैच खेल रहे बुमराह की औसत 25.42 है, जो कि भारतीय गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है. आइए बताते हैं बुमराह के रिकॉर्ड के बारे में...
सर्वश्रेष्ठ औसत वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज
- जसप्रीत बुमराह: मैच 70, विकेट 113, औसत 25.42
- मोहम्मद शमी: मैच 79, विकेट 148, औसत 25.62
- युजवेंद्र चहल: मैच 61, विकेट 104, औसत 27.44
- कपिल देव: मैच 225, विकेट 253, औसत 27.45
- अजीत अगरकर : मैच 191, विकेट 288, औसत 27.85
यह भी पढ़ें:IND vs ENG, 1st ODI: शाबाश टीम इंडिया...110 रन पर इंग्लैंड ऑल आउट, बुमराह ने झटके 6 विकेट
बुमराह वनडे में
- 6/19 बनाम इंग्लैंड, जुलाई 2022
- 5/27 बनाम श्रीलंका, अगस्त 2017
- 4/22 बनाम जिम्बाब्वे, जून 2016
- 4/28 बनाम जिम्बाब्वे, जून 2016
- 4/35 बनाम विंडीज, अक्तूबर 2018
- 4/43 बनाम श्रीलंका, अगस्त 2017