दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ind Vs Eng: बुमराह का बजा डंका, इस मामले में देश के नंबर 1 गेंदबाज बने - क्रिकेट समाचार हिंदी में

भारतीय गेंदबाजों ने पहले वनडे में इंग्लैंड की बैंड बजा दी. जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में पेसर्स ने ऐसा तांडव मचाया कि अंग्रेज महज 110 रन पर सिमट गए. ओपनिंग, मिडिल ऑर्डर और फिनिशर सब फेल रहे. इंग्लैंड का कोई दांव नहीं चला तो कप्तान रोहित शर्मा के हर पत्ते फिट बैठे. बेन स्टोक्स तो पहली ही गेंद पर आउट हो गए.

ENG vs IND  Jasprit Bumrah  Best Bowling Bumrah  Team india  cricket news in hindi  इंग्लैंड बनाम भारत  जसप्रीत बुमराह  बुमराह की गेंदबाजी  टीम इंडिया  क्रिकेट समाचार हिंदी में  Sports News
ENG vs IND Jasprit Bumrah Best Bowling Bumrah Team india cricket news in hindi इंग्लैंड बनाम भारत जसप्रीत बुमराह बुमराह की गेंदबाजी टीम इंडिया क्रिकेट समाचार हिंदी में Sports News

By

Published : Jul 12, 2022, 9:25 PM IST

हैदराबाद:द ओवल में मंगलवार (12 जुलाई) को खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय तेज गेंदबाजी ने कहर बरपाया. एक तरफ जसप्रीत बुमराह और दूसरी तरफ मोहम्मद शमी की घातक बॉलिंग के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज पानी मांगते हुए दिखे. हाल ये हुआ कि इंग्लैंड 110 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई, जो उसका भारत के खिलाफ वनडे में सबसे कम स्कोर है.

बुमराह ने इंग्लैंड के टॉप क्रम के विकेट निकाले और साथ ही औसत के मामले में वनडे फॉर्मेट में भारत के नंबर एक गेंदबाज बनने का श्रेय भी हासिल कर लिया. 70वां मैच खेल रहे बुमराह की औसत 25.42 है, जो कि भारतीय गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है. आइए बताते हैं बुमराह के रिकॉर्ड के बारे में...

सर्वश्रेष्ठ औसत वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज

  • जसप्रीत बुमराह: मैच 70, विकेट 113, औसत 25.42
  • मोहम्मद शमी: मैच 79, विकेट 148, औसत 25.62
  • युजवेंद्र चहल: मैच 61, विकेट 104, औसत 27.44
  • कपिल देव: मैच 225, विकेट 253, औसत 27.45
  • अजीत अगरकर : मैच 191, विकेट 288, औसत 27.85

यह भी पढ़ें:IND vs ENG, 1st ODI: शाबाश टीम इंडिया...110 रन पर इंग्लैंड ऑल आउट, बुमराह ने झटके 6 विकेट

बुमराह वनडे में

  • 6/19 बनाम इंग्लैंड, जुलाई 2022
  • 5/27 बनाम श्रीलंका, अगस्त 2017
  • 4/22 बनाम जिम्बाब्वे, जून 2016
  • 4/28 बनाम जिम्बाब्वे, जून 2016
  • 4/35 बनाम विंडीज, अक्तूबर 2018
  • 4/43 बनाम श्रीलंका, अगस्त 2017

इन देशों के खिलाफ बुमराह निकाले विकेट

2 अफगानिस्तान, 22 ऑस्ट्रेलिया, 10 बांग्लादेश, 12 इंग्लैंड, 13 न्यूजीलैंड, 4 पाकिस्तान, 17 साउथ अफ्रीका, 22 श्रीलंका, 8 विंडीज, 9 जिम्बाब्वे.

यह भी पढ़ें:Eng vs Ind, 1st ODI: भारत ने टॉस जीता, पहले बॉलिंग का फैसला

भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ वनडे आंकड़े

  • 6/4 स्टुअर्ट बिन्नी बनाम बांगलादेश, मीरपुर 2014
  • 6/12 अनिल कुंबले बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता 1993
  • 6/19 जसप्रीत बुमराह बनाम इंग्लैंड, द ओवल 2022
  • 6/23 आशीष नेहरा बनाम इंग्लैंड, डरबन 2003
  • 6/25 कुलदीप यादव बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम 2018

बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था. बुमराह ने 23 विकेट हासिल किए थे. अब वनडे सीरीज में भी उनका बढ़िया प्रदर्शन बाहर आ रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ यह किसी भी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले यह आशीष नेहरा के नाम पर था, जिन्होंने विश्व कप के मैच में इंग्लैंड के छह विकेट निकाले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details