दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs BAN : बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन 3 नए खिलाड़ियों को मिला मौका - indian womens cricket team

9 जुलाई से शुरू होने वाले बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. टीम से 3 सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी कर 3 नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

indian womens cricket team
भारतीय महिला क्रिकेट टीम

By

Published : Jul 3, 2023, 5:59 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 7:18 PM IST

नई दिल्ली : बीसीसीआई महिला चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ 9 जुलाई से शुरू होने वाली क्रमशः तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. विकेटकीपर उमा छेत्री, बाएं हाथ की स्पिनर राशि कनौजिया, हरफनमौला अनुषा बारेरेड्डी और मिन्नू मणि (केवल टी20) जैसे नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. शिखा पांडे, राधा यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ को टीम में जगह नहीं दी गई है. भारत और बांग्लादेश के बीच सभी छह मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (एसबीएनसीएस) में खेले जाएंगे.

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैच 9, 11 और 13 जुलाई को होंगे, इसके बाद 16, 19 और 22 जुलाई को तीन वनडे होंगे. ये तीन वनडे 2022-25 आईसीसी महिला वनडे चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा हैं, जिससे भारत की मेजबानी में होने वाले 2025 महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए योग्यता निर्धारित की जायेगी. विश्व कप 10 टीमों के बीच खेला जाएगा.

स्टैंडिंग में, भारत छह में से छह मैच जीतकर 12 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि बांग्लादेश तीन अंकों के साथ आठवें स्थान पर है, न्यूजीलैंड और श्रीलंका से दो सीरीज हार चुका है, विशेष रूप से उनके चार मैच बारिश के कारण रद्द हो गए हैं. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर तब खेला था जब वह फरवरी में दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से पांच रन से हार गई थी.

भारत की टी20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, मिन्नू मणि.

भारत की वनडे टीम :हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, स्नेह राणा.

ये खबरें भी पढ़ें :-

Watch : बारबाडोस में टीम इंडिया से जुड़े विराट कोहली, बीच वॉलीबॉल खेलते नजर आए सभी प्लेयर्स

Nathan Lyon : ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, पिंडली की चोट के कारण एशेज से बाहर हुए स्टार स्पिनर लियोन

(आईएएनएस)

Last Updated : Jul 3, 2023, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details